Home दुर्ग/भिलाई BSP: ग्रामीण लोक कला महोत्सव 2022 का रंगारंग आगाज

BSP: ग्रामीण लोक कला महोत्सव 2022 का रंगारंग आगाज

by Surendra Tripathi

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सौजन्य से ग्राम चेटुआ में 14 मई, 2022 को नवोदित स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा को आगे लाने, लोक कलाकारों को मंच देने एवं ग्रामीणों में लोक कला के प्रति जागरूकता लाने ग्रामीण लोक कला महोत्सव 2022 का रंगारंग आगाज किया गया। इस परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस ग्रामीण लोकोत्सव में 6 कला दलों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

 इस आयोजन में 6 दलों ने भाग लिया। जिनमें शामिल है देवार कर्मा-रंग छत्तीसा लोक कला मंच, प्रस्तुति-पूनम तिवारी (अंतरराष्ट्रीय कलाकार) राजनांदगाँव, पण्डवानी-हंस वाहिनी पण्डवानी दल, प्रस्तुति-रूही साहू (नवोदित कलाकार) भिलाई, लोकनृत्य-रिंगि चिंगी डंडा एवं रामधुनी पार्टी, प्रस्तुति-द्वारिका प्रसाद साहू (राज्य स्तरीय कलाकार), मेडेसरा, गम्मत नाचा-राग अनुराग कला मंच, प्रस्तुति-हेमलाल कौशल (छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार), दुर्ग, लोक गीत एवं नृत्य-स्वर धारा लोक कला समिति, प्रस्तुति सुकृत साहू (राज्य स्तरीय लोकप्रिय कलाकार), अहिवारा, जस झांकी-जय बाबा रुखड़नाथ शीतला सेवा झांकी परिवार (राज्य स्तरीय कलाकार) जेवरा सिरसा एवं नारधा, दुर्ग।

इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ कलाकार पूनम तिवारी ने देवार कर्मा की प्रस्तुति के साथ स्वर्गीय जी पी रजक को श्रद्धांजलि देते हुए गीत ‘चोला माटी के है राम’ की प्रस्तुति देकर लोगों के दिलो को बांधे रखा।

तीन बेजोड कलाकारों हेमलाल कौशल, नविन देशमुख, नरेश यादव की प्रस्तुति ने रातभर दर्शकों का मनोरंजन किया। वही सुकृत साहू, लीलाधर साहू की रंगारग स्वरधारा लोक मंच प्रस्तुति ने दर्शकों को जोड़े रखा। स्वर्गीय जी पी रजक के तुलसी चौरा के गीतों व शीर्षक गीत को गाकर लोकमंच तुलसी चौरा की याद दिलायी गई।

द्वारिका साहू, लक्ष्मी साहू के संयोजन में सुवा, करमा, रामधुनी की प्रस्तुति द्वारा नवोदित कलाकारों को मंच पर लाने का प्रयास सराहनीय रहा और इसी मंच पर नयी कलाकार रूही साहू एवं साथियों ने पण्डवानी गायन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नवोदित एवं युवा दल, नारधा की जस झांकी रुखड़नाथ शीतला सेवा समिति की आकर्षक प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इस लोकोत्सव का ग्राम चेटुआ एवं समीपस्थ ग्रामों के दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) श्री के के साहू, उप महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री एस के धनकर एवं राजभाषा अधिकारी श्री जीतेन्द्र मानिकपुरी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रबंधक श्री सुशील कुमार कामडे, सहायक प्रबंधक श्री विवेक मिश्रा ने प्रतिभागी कलाकारों स्मृति चिन्ह से कलाकारों का स्वागत किया एवं मानदेय राशि प्रदान कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इस लोकोत्सव में ग्राम प्रमुख सरपंच श्री आत्माराम गजपाल, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का सहयोग प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त श्रीमती रजनी रजक द्वारा किया गया।

14 मई, 2022 को स्वर्गवासी हुए अंचल के विख्यात कलाकार, भिलाई इस्पात संयंत्र के भूतपूर्व कर्मी एवं छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव में दाऊ रामचन्द्र देशमुख सम्मान से सम्मानित स्वर्गीय श्री जी पी रजक को ग्रामीण महोत्सव के मंच से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ग्रामीण लोकोत्सव को सफल बनाने में सीएसआर विभाग के समस्त कर्मियों श्री कपिल देव, श्री बुधेलाल, श्री आशुतोष सोनी, श्री सियाराम कश्यप का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Share with your Friends

Related Posts