Home छत्तीसगढ़ नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों के लिए इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन

by admin

सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में 2022 बैच के नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों के लिए मानव संसाधन विकास केंद्र द्वारा दिनांक 03 मई 2023 को इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) श्रीमती निशा सोनी उपस्थित रहीं | इसके अलावा कार्यक्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री अमूल्य प्रियदर्शी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री एस के श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे |

कार्यक्रम के दौरान नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) श्रीमती निशा सोनी ने उन्हें शुभकामनायें प्रदान की और कहा कि नया पद एक नयी जिम्मेदारियों के साथ आता है जिसके लिए अनुशासित रहना पहला कदम है | इसके लिए हमें अपनी कंपनी के नियमों और कानूनों का सजगता और सम्पूर्णता से पालन करना होगा | आगे उन्होंने कहा कि हमें कंपनी के लाभ को केंद्र में रखते हुए लागत-नियंत्रण और टीम-सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है |

इस इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम में 225 नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों को तीन समूहों में बांटा गया है, प्रत्येक समूह में 75 अधिकारी शामिल हैं | जिन्हें 24 सप्ताह तक चार चरण में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा | प्रशिक्षण के पहले चरण में परिचय प्रोग्राम, दूसरे चरण में पीसी स्किल्स (कंप्यूटर कौशल), तीसरे चरण में ऑन द जॉब (नौकरी पर प्रशिक्षण) एवं अंतिम चरण में परियोजना आधारित प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी|

कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री एस के श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण से की| कार्यक्रम के अंत में अपने धन्यवाद ज्ञापन में महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने नव पदोन्नत कनिष्ठ अधिकारियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की | इस पूरे कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री सुभाष भाई पटेल द्वारा किया गया |

Share with your Friends

Related Posts