नईदिल्ली(ए)। वक्त बदल रहा है और साथ में बदल रहे हैं कमाई के तरीके। अब न दफ्तर की जरूरत है, न बड़े-बड़े सेटअप की। बस एक स्मार्टफोन, थोड़ा इंटरनेट और ढेर सारी क्रिएटिविटी हो – तो यूट्यूब जैसा प्लेटफॉर्म आपकी किस्मत पलट सकता है। बांग्लादेश के कुछ यूट्यूबर्स ने इस डिजिटल दौर में यही कर दिखाया है। उन्होंने अपने हुनर, ह्यूमर और हार्डवर्क के दम पर न सिर्फ लाखों फॉलोअर्स बटोरे, बल्कि करोड़ों की कमाई भी कर डाली।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के टॉप 5 यूट्यूबर्स की सालाना कमाई करोड़ों में है। कोई प्रैंक से लोगों को हंसाता है, कोई वेब सीरीज़ बनाता है, तो कोई बच्चों को पढ़ाकर भी नाम और पैसा दोनों कमा रहा है। आइए, जानते हैं वो पांच नाम जिन्होंने यूट्यूब की दुनिया में कमाल कर दिया-

1. Towhid Afridi – प्रैंक से बना डिजिटल सुपरस्टार
तौहिद अफ्रिदी अब बांग्लादेश का जाना-पहचाना नाम हैं। प्रैंक, कॉमेडी और एंटरटेनमेंट वीडियो से उन्होंने यूट्यूब पर तहलका मचाया हुआ है। 6.33 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ वो देश के टॉप यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तौहिद हर साल करीब 2 मिलियन डॉलर (लगभग 16.7 करोड़ रुपये) की कमाई कर रहे हैं।
2. Arthik Sajib – वेब सीरीज के बादशाह
अगर आप बांग्लादेशी ड्रामा और मजेदार प्रैंक के फैन हैं, तो आपने अर्थिक साजिब का नाम ज़रूर सुना होगा। उनकी वीडियो स्टोरीटेलिंग और ह्यूमर ने लाखों दिल जीते हैं। 6.29 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ वो हर साल 1.8 मिलियन डॉलर की कमाई करते हैं।
3. Ayman Sadiq – शिक्षा से भी आता है पैसा
एजुकेशन को एंटरटेनिंग बना देना कोई Ayman Sadiq से सीखे। उनके चैनल Ten Minute School ने हजारों छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई का नया तरीका सिखाया है। 2.22 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले अएमान की सालाना कमाई 1.5 मिलियन डॉलर (करीब 12.5 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है। उन्होंने दिखा दिया कि ज्ञान भी कमाई का सशक्त जरिया बन सकता है।
4. Prottoy Heron – म्यूजिक और शॉर्ट फिल्मों का मास्टर
Prottoy Heron एक मल्टीटैलेंटेड क्रिएटर हैं, जिनकी पहचान म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म्स और स्किट्स से है। 4.63 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ वो हर साल लगभग 1.2 मिलियन डॉलर की कमाई कर रहे हैं। एक्टिंग और सिंगिंग का ये अनोखा कॉम्बो उन्हें काफी अलग बनाता है।
5. Salman Mohammad Muktadir – व्लॉग्स और कॉमेडी से फैनबेस बनाया
Salman Muktadir यूट्यूब पर कई सालों से एक्टिव हैं। अपने कॉमिक व्लॉग्स और यूनिक स्टाइल से उन्होंने एक खास जगह बनाई है। 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ उनकी सालाना कमाई 1 मिलियन डॉलर के आसपास है, यानी महीने का कलेक्शन लगभग 60 से 64 लाख रुपये।