सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सुरक्षा संवर्धन हेतु सेफ्टी वारियर्स के संग संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसपी के मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री सुब्रत मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस एवं रावघाट) श्री समीर स्वरुप तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेफ्टी वारियर्स संकल्पना के प्रणेता एवं मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) श्री जी पी सिंह ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये सेफ्टी वॉरियर्स के उपादेयता व योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 25 अप्रैल 2020 से सेफ्टी वारियर्स की शुरुआत की गई। इसके तहत सुरक्षा के प्रति जागरूक कार्मिक व अधिकारियों ने स्वैच्छिक रूप से सुरक्षा में योगदान देने हेतु आगे आए। आज पूरे संयंत्र में 73 सेफ्टी वारियर्स स्वैच्छिक योगदान दे रहे हैं। आज सेफ्टी वारियर्स सड़क सुरक्षा से लेकर अनसेफ कंडीशन, अनसेफ एक्ट की रिपोर्टिंग से लेकर सुरक्षा के विभिन्न प्रशिक्षण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
संयंत्र में सुरक्षा का एक सकारात्मक वातावरण बनाने में सेफ्टी वारियर्स निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं। आज उनके इसी कार्य को सम्मानित करने के लिए तथा बीएसपी में सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उनके साथ संवाद का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सेफ्टी वारियर्स के कार्यों के मूल्यांकन हेतु एक मूल्यांकन पद्धति विकसित की गई है। जिससे इनके कार्यों को समुचित सम्मान दिया जा सके आज हम समूह और व्यक्तिगत रूप से बेहतर कार्य करने वाले सेफ्टी वारियर्स का सम्मान करेंगे। मेरा विश्वास है की सेफ्टी वारियर्स भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ साथ सम्पूर्ण सेल में सुरक्षा के क्षेत्र में अपने स्वैच्छिक योगदान से एक सुरक्षित कार्य संस्कृति का निर्माण करने में सफल होंगे।
मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने सेफ्टी वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सेफ्टी वारियर्स ने सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है। संयंत्र में सुरक्षित वातावरण बनाने में आप सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं आपके द्वारा सुरक्षा के प्रति स्वैच्छिक रूप से दिए गए योगदान के लिए बधाई देता हूं। हमारे लिए सुरक्षा सर्वोपरि है। आप सभी सेफ्टी वारियर्स का योगदान निश्चित ही सराहनीय और अनुकरणीय है।
इनका हुआ सम्मान
व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में ग्रुप लीडर श्री अनिल कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया और समूह पुरस्कार की श्रेणी में श्री निमेश कुमार गुप्ता (लीडर), श्री प्रवीण यादव, श्री देवेन्द्र पाल सिंह, श्री ऋषभ घोष, श्री आशीष कुमार, श्री मनोज कुमार देवांगन, श्री सन्तु कुमार तथा सुश्री शोभा सिंह को सम्मानित किया गया।
स्वयं को कर सकते हैं नामांकित
संयंत्र के सभी नियमित बीएसपी कार्मिक व अधिकारी जो ऑफ ड्यूटी सुरक्षा सम्बन्धित किसी भी क्षेत्र को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं, वे अपना नाम सेफ्टी इंजीनियरिंग विभाग में सेफ्टी वारियर्स के रूप में स्वयं को नामांकित कर सकते हैं। वर्तमान समय में संयंत्र के 73 बीएसपी कार्मिक व अधिकारी सेफ्टी वारियर्स के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं। इस आयोजन में, इस वर्ष सेफ्टी वारियर्स की संख्या लगभग 200 करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सेफ्टी वारियर्स का योगदान
भिलाई इस्पात संयंत्र के पहल से अब इन सेफ्टी वारियर्स को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सभी सेफ्टी वारियर्स, लोगों से मिलकर उनको सुरक्षा सम्बंधित नियमों को पालन करने हेतु जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इस आयोजन में सेफ्टी वारियर्स के साथ बीएसपी प्रबंधन ने सवांद किया और विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई।
स्वप्रेरित कर्मचारी बिना किसी अपेक्षा के सेफ्टी वारियर्स के रूप में काम करते हुए आईएसईई राउंड कर रहे है, जिसमें ये सेफ्टी वारियर्स, लोगों से सीधे संपर्क करते हैं और सुरक्षा सॉफ्टवेयर में सुरक्षा उल्लंघनों को सिस्टम में डेटा फीड कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन व स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (एसईडी) श्री एस के अग्रवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रबंधक (एसईडी) श्री अजय टल्लू ने किया।