Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात विकास विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव दिवस मनाया गया

भिलाई इस्पात विकास विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव दिवस मनाया गया

by admin

आज दिनांक 1 जुलाई 2023 को भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 में शाला प्रवेशोत्सव दिवस महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन के मुख्य आतिथ्य और वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुनील कामड़े एवं सहायक प्रबंधक (शिक्षा) श्री अशोक सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शाला प्रमुख डाॅ रेखा दिनेश पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथियों ने पाठ्य पुस्तक एवम् लेखन सामग्री का वितरण किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि पुस्तक से अच्छा कोई मित्र नहीं होता अपने संस्मरण को याद करते हुए उन्होंने बताया की अगर किसी यात्रा पर जा रहे है तो जाते समय अपने साथ अधूरी पढ़ी पुस्तक अवश्य रखें। यह पुस्तकें जहाँ एक ओर आपके ज्ञान को बढ़ायेंगी, साथ ही साथ आपको मनोरजन भी प्रदान करेंगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुनील कामड़े ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों के महत्व के साथ ही मोबाइल के दुष्परिणाम से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि मोबाइल ज्ञान और सीखने की प्रक्रिया को सीमित कर देता है। इसके विपरीत पुस्तकों से ग्रहित ज्ञान प्रभावी एवम् स्थायी होता है। उन्होंने लिख कर याद करने की प्रक्रिया को प्रभावी बताया।

सहायक प्रबंधक (शिक्षा) श्री अशोक सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सीखने के महत्व को बताते हुए कहा कि सीखना एक सतत् जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। हमें सदैव कुछ न कुछ नया सीखते रहना चाहिए। सतत सीखना हमारे ज्ञान के विकास के लिए अत्यन्त ही प्रभावी एवम् उपयोगी है।

कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में श्री निराकार गौड़, श्रीमती खामेश्वरी गंजीर सहित समस्त शाला परिवार की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

Share with your Friends

Related Posts