Home छत्तीसगढ़ सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी पापुनि के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से मुलाकात की

सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी पापुनि के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से मुलाकात की

by Surendra Tripathi

रायपुर- बीते दिनों बलौदाबाजार सीमेंट फैक्ट्री के श्रमिक व कर्मचारी गण पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से मुलाकात कर शिकायत की थी कि सीमेंट संयंत्रों द्वारा श्रमिकों व कर्मचारियों को समय से पूर्व सेवा निर्वित किया जा रहा है जिस पर शैलेश नितिन ने गंभीरता से लेते हुए उनकी शिकायत  बलौदा बाजार सर्किट हाउस में कलेक्टर को सौंपी, उसी तारतम्य में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व श्रमिक मंत्री श्री शिव डहरिया जी को पत्र लिखकर समुचित कार्रवाई हेतु अनुरोध किया है!

बलौदाबाजार कलेक्टर को श्रमिकों द्वारा यह शिकायत जब सर्किट हाउस में दे रहे थे तब उन्हें राजपत्र की एक कॉपी भी दी जिस नियम के तहत 60 वर्ष तक काम करने का नियम है!

पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शैलेश नितिन त्रिवेदी ने श्रमिकों से कहा कि समय से पूर्व सेवा निर्वित किए जाने का कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से विरोध करेगी और संबंधित सीमेंट संयंत्रों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जावेगी साथ ही पीड़ित आवेदकों को न्याय दिलाकर रहेंगे!

Share with your Friends

Related Posts