184
नयी दिल्ली- भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस को 5-0 से हराकर इतिहास रचा है। 25 वर्षीय निकहत जरीन अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से दबदबा बनाने में कामयाब रहीं। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को धूल चटाई थी। उस मुकाबले में निकहत जरीन ने अपने कैरोलिन डि एलमेडा को 5-0 से हराया था। हैदराबाद की यह मुक्केबाज इस साल शानदार फॉर्म में नजर आई। फाइनल जीतने के साथ ही निकहत जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं। छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं।