सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 08 नवम्बर 2022 को विभिन्न प्रोडक्शन पैरामीटर्स जैसे रेल वेल्डिंग, पैनल्स इन्सपेक्शन, तथा रेल ज्वाइंट में नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने यूआरएम पहुंचकर मिल बिरादरी को बधाई दी।
यूनिवर्सल रेल मिल ने 08 नवम्बर 2022 को 196 नग वेल्डेड पैनल प्रोडक्शन कर, दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को बने पिछले रिकाॅर्ड 179 नग पैनलों के प्रोडक्शन को पीछे छोड़ा। इसी प्रकार पैनल्स के इन्सपेक्शन में भी नया रिकाॅर्ड बनाते हुए 210 ज्वाइंट का इन्सपेक्शन कर 03 नवम्बर 2022 को बनाए गए 180 ज्वाइंटस् के रिकाॅर्ड को ध्वस्त किया। रेल वेल्डिंग लाइन ने अपने मापित क्षमता से 116 प्रतिशत अधिक उत्पादन कर एक नया आयाम कायम किया है।
यूआरएम ने इसके साथ ही 08 नवम्बर 2022 को 272 नग वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण कर नया कीर्तिमान बनाते हुए 03 नवम्बर 2022 को स्थापित 245 नग वेल्डिंग ज्वाइंट निरीक्षण के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।
इस क्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 08 नवम्बर, 2022 को उत्पादित रेल्स उत्पादन में 130 मीटर लंबे रेल का योगदान 76.8 प्रतिशत रहा जो कि अपने आप में एक नया कीर्तिमान है। इस नये कीर्तिमान ने इससे पूर्व स्थापित 76.00 प्रतिशत के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस उपलब्धि पर टीम यूआरएम के साथ-साथ आरसीएल, राइट्स सहित अन्य संबंधित विभागों को भी बधाई दी। मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता ने महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम और अन्य सहयोगी विभागों को दिया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इंस्पेक्शन एजेंसी राइट्स को भी विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।