Home खेल इस दिग्गज खिलाड़ी ने संजू सैमसन, धोनी और कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, अपने नाम किया ये खिताब

इस दिग्गज खिलाड़ी ने संजू सैमसन, धोनी और कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, अपने नाम किया ये खिताब

by admin

नईदिल्ली(ए)। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल इस सीज़न जबरदस्त फॉर्म में हैं। शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 28 रन बनाए। इस पारी में राहुल ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

इस शानदार बल्लेबाज़ी के साथ केएल राहुल ने IPL में 200 छक्कों का रिकॉर्ड पूरा कर लिया है। उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 129 पारियों में किया है और इसी के साथ वह IPL इतिहास में सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के नाम था, जिन्होंने 159 पारियों में 200 छक्के लगाए थे। राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी (165 पारियां) और विराट कोहली (180 पारियां) जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।

राहुल का प्रदर्शन इस सीज़न अब तक शानदार रहा है। उन्होंने छह मैचों की छह पारियों में 53.20 की औसत से कुल 266 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। फिलहाल वह ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे नंबर पर हैं।

Share with your Friends

Related Posts