Home देश-दुनिया कोबरा कमांडो और पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, छह को किया ढेर, हथियार जब्त

कोबरा कमांडो और पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, छह को किया ढेर, हथियार जब्त

by admin

रांची(ए)। झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार सुबह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि जिले के लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों ने अभियान चलाया, जिसमें छह नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक पिस्तौल जब्त की गई। सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है।

Share with your Friends

Related Posts