आज 08 अक्टूबर, 2022 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग ने सेक्टर-06 ए मार्केट में यहां के व्यापारी संघ के सदस्यों के साथ मिलकर विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के तहत सफाई को दिया अंजाम। इस अभियान के तहत संयंत्र की इस्पात नगरी के सेक्टर-06 ए मार्केट में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे की आगुवाई में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों और सेक्टर-06 ए मार्केट के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस सफाई अभियान में भाग लिया और भिलाई टाउनशिप के रहवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) श्री सुब्रत प्रहराज, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) श्री दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) सुश्री शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री प्रशान्त तिवारी, उप महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डाॅ नवीन कुमार जैन, उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री ए के चौहान, उप महाप्रबंधक (शिक्षा) श्री राजेन्द्र प्रसाद सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण और सेक्टर-06 ए मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री विनोद उपाध्याय, महासचिव श्री नरेश वासवानी, श्री पंकज जैन, श्री उत्तम जैन, श्री हिमांशु, श्री आशीष जयसवाल, श्री मुकेश, श्री विशाल सोनी सहित सेक्टर-06 स्थित दुकानों के दुकानदार एवं नागरिक उपस्थित थे।
विदित हो कि संयंत्र के विभिन्न विभागों और क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। नियमित साफ-सफाई के अतिरिक्त यह विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आगाज़ किया गया है। इसमें संयंत्र के चिकित्सालय, खदान, नगर सेवा विभाग, संयंत्र परिसर के विभिन्न विभागों में इस अभियान के तहत सफाई की जा रही है।