Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढिया ओलंपिक की धूम

छत्तीसगढिया ओलंपिक की धूम

by Surendra Tripathi

कई खेल रहे कबड्ड़ी, खो-खो फुगड़ी कई दौड़ रहे लंगड़ी

अम्बिकापुर -इन दिनों जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम है। लोग उत्साह से पारंपरिक खेलों में भाग ले रहे है। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोग पारंपरिक खेल कबड्डी खो-खो फुगड़ी, पिट्ठुल, रस्साकशी, बांटी, लंबी-कूद, ऊंची कूद, लंगड़ी दौड़ आदि में भाग ले रहे हैं।
ग्राम पंचायत गोरता में शुक्रवार को राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छतीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। विजयी खिलाड़ियों को खेल के अनुसार ट्राफी एवं मेडल प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला राजवाड़े, ग्राम पंचायत गोरता के सरपंच श्रीमती सहोदरी उईके, उप-सरपंच श्री मुकेश सिंह, श्री रणविजय सिंहदेव, सचिव श्री दीनूदास सहित राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य व ग्रामवासी मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Posts