Home दुर्ग/भिलाई संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2022 संपन्न

संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2022 संपन्न

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र, संपर्क व प्रशासन-राजभाषा विभाग द्वारा 01 अक्टूबर, 2022 को मानव संसाधन विकास केंद्र के सभागार में राजभाषा पखवाड़ा समापन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह-2022 का गरिमामय आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता थे। समारोह में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पण्डा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ प्रमोद विनायके सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, हिंदी समन्वय अधिकारी तथा पुरस्कार लेने वाले कार्मिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने उदबोधन में पुरस्कार विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुकी है। जब चीन, जापान, सोवियत रूस, जर्मनी एवं अरब के देश गर्व के साथ अपनी भाषा में अपना राष्ट्रीय विकास कर रहे हैं तो हमें भी इस क्रम में अवश्य ही अपनी भाषा हिंदी में कार्य करना चाहिए। हिंदी हमारे विकास की बुनियाद है, जिसके माध्यम से हम संपूर्ण सफलता की परिकल्पना कर सकते हैं, या यूँ कहें कि हिंदी, आज हमारी अनिवार्य आवश्यकता बन गई है।

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री मिलिंद मुकुंद गद्रे ने अपने उद्बोधन में गोपाल सिंह नेपाली की कविता का स्मरण करते हुए कहा कि हमारा संयंत्र शुरू से ही हिंदी प्रयोग की दिशा में अग्रणी रहा है। संयंत्र की पुरानी पीढ़ी के लोग तब हाथ से शिफ्ट रिपोर्ट हिंदी में ही लिखते थे। आज सिस्टम के तहत कंप्यूटर आधारित काम कर रहे हैं, जिसमें यूनिकोड के माध्यम से और भी सरलता से हिंदी में कार्य कर रहे हैं, क्योंकि इसमें रोमन में टाइप करने से वह हिंदी में अपने आप टाइप हो जाता है। आज के इस समारोह में हिंदी में काम करने वाले संयंत्र के विभिन्न अंचलों/विभागों एवं कार्मिकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है, जो यह दर्शाता है कि हिंदी के प्रति हमारे कार्मिकों का प्रेम एवं समर्पण की भावना है। मैं आज अपने सभी पुरस्कृत एवं सम्मानित साथियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगणों ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री जेकब कुरियन द्वारा कार्यक्रम में अतिथियों को किताब भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर द्वितीय अखिल भारतीय लोगो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री धनंजय मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा विभाग को निदेशक प्रभारी, श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान पर रहे विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ऑनलाइन नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कड़ी में राजभाषा पखवाड़ा के निर्णायकगणों को मुख्य अतिथि के करकमलों से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के 03 विभागों, गैर-संकार्य क्षेत्र से नगर सेवाएँ विभाग को, संकार्य क्षेत्र से पर्यावरण प्रबंधन विभाग को एवं खदान क्षेत्र से लौह अयस्क समूह, राजहरा खदान को हिंदी में सर्वाधिक कार्य के लिए निदेशक प्रभारी राजभाषा वैजयंती पुरस्कार तथा संयंत्र के 09 वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों को राजभाषा उन्नायक पुरस्कार प्रदान किया गया। 10 विभागों के कार्यालयों को हिंदी में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए राजभाषा समूह कार्यालय पुरस्कार तथा 20 अधिकारियों एवं कार्मिकों को राजभाषा विशिष्ट सेवा सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया। संयंत्र के सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी का पुरस्कार सहायक महाप्रबंधक, (नगर सेवाएँ विभाग) श्री यशवंत कुमार साहू को प्रदान किया गया।

राजभाषा उन्नायक सम्मान-2022 प्राप्त करने वाले अधिकारीगण-श्री अनीश कुमार भट्टा, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री मिलिंद मुकुंद गद्रे, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री तापस दासगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, (आयरन), श्री ए सी राठी, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमपी) एवं अतिरिक्त प्रभार (ओएचपी), श्री गिरीश आबाजी सोरटे, मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ), डॉ एम रविन्द्रनाथ, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) एवं श्री अनीश सेनगुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम)।

                राजभाषा समूह कार्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले विभाग अनुभाग हैं:-

वित्त एवं लेखा के भविष्य निधि एवं पेंशन अनुभाग, मानव संसाधन विकास केंद्र-मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सचिवालय, जनसंपर्क विभाग, कार्मिक-क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं अनुभाग, संगठन एवं पद्धतियाँ- ठेकेदार पंजीयन प्रकोष्ठ, वायर रॉड मिल-विद्युत अनुभाग, संगणक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, गैर एस. ए. पी., इस्पात गलन शाला-3 मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, परिवहन एवं डीजल संगठन-सुरक्षा एवं प्रशिक्षण अनुभाग, सीओसीसीडी-सीआरजी अनुभाग।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री सौमिक डे, उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेन्द्र ढोके, वरिष्ठ प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share with your Friends

Related Posts