सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की इस्पात बिरादरी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर 2 अक्टूबर, 2022 को भिलाई निवास के बहुउद्देशीय सभागार में प्रातः 8.00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और इसमें संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी को इस्पात बिरादरी ने अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा तथा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री एस वी नंदनवार, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सुब्रत प्रहराज, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं खदान) श्री सूरज सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री एस शेखर, महाप्रबंधक (निदेशक प्रभारी सचिवालय) श्री एस रामाराजू, उपमहाप्रबंधक (क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री सही राम झाखड़, उपमहाप्रबंधक (उद्यानिकी) डाॅ एस के जैन, सहायक प्रबंधक (क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री अभिजीत भौमिक और अन्य इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने अपने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बापू की प्रिय प्रार्थना का गायन श्री पी टी उल्लास कुमार द्वारा किया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गीता का पाठ आचार्य महेष चंद्र शर्मा, कुरान का मोहम्मद हातिम अनवर, गुरूग्रंथ साहेब का भाई महंगा सिंह और बाइबिल का पाठ श्रीमती अर्चना जसवंत ने किया। इसी कड़ी में रामधुन श्री विवेक हलधर ने प्रस्तुत किया। इनके साथ संगत में बांसुरी-दुष्यंत हरमुख, तबला-भालचंद्र शेगेकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुप्रियो सेन और कार्यक्रम का समन्वय श्री प्रभजंय चतुर्वेदी द्वारा किया गया।