Home खास खबर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई

by Surendra Tripathi

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है। हालांकि, पहले संसद का मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलना निश्चित हुआ था। आखिरी दिन आज राज्यसभा में सदन के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को विदाई दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंकैया नायडू के विदाई अवसर पर एक अच्छा भाषण दिया। उन्होंने कहा कि आपने देश के लिए और सदन के लिए जो कुछ किया है, उसका ऋण स्वीकार करते हुए आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री ने नायडू के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि इस अवधि में सदन के कामकाज में वृद्धि हुई।

Share with your Friends

Related Posts