Home छत्तीसगढ़ बस्तर में भारी बारिश, छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद

बस्तर में भारी बारिश, छत्तीसगढ़-तेलंगाना हाईवे बंद

by Surendra Tripathi

दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। दो सिस्टम बने हैं,‎ जिनका असर बस्तर संभाग के कई जिलों में रविवार से दिख रहा है। मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। जगदलपुर और बीजापुर में पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है। भारी बारिश को देखते हुए बस्तर जिले में जिला प्रशासन ने स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नदी-नाले उफान पर होने की वजह से छत्तीसगढ़-तेलंगाना नेशनल हाईवे फिर बंद हो गया है कई गांवों का संपर्क संभाग मुख्यालय से टूट गया है। बस्तर संभाग के सभी जिलों में प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Share with your Friends

Related Posts