Home खास खबर नेशनल हेराल्ड केस: 13 जून को राहुल गांधी से होगी पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस: 13 जून को राहुल गांधी से होगी पूछताछ

by Surendra Tripathi

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था। पहले राहुल गांधी को 2 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना था। हालांकि वे विदेश में थे। अब वह स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में 13 जून को उनकी पेशी होगी। इन सबके बीच कांग्रेस 13 जून को अपने शक्ति प्रदर्शन में जुट गई है। खबर के मुताबिक जब 13 जून को ईडी राहुल गांधी से पूछताछ करेगी तो उसी दौरान कांग्रेस पूरे भारत में सभी राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसका मतलब साफ है कि राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

Share with your Friends

Related Posts