पश्चिम बंगाल – भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय बंगाल के दौरे पर हैं। आज उन्होंने पश्चिम बंगाल में नागरिक सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तो हमला किया। साथ ही साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां भी बताई। अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि जब लोग मुझसे बोलते हैं कि देश बदल रहा है, तो मैं कहता हूं कि देश बदल नहीं रहा है, देश बदल गया है। आंकड़े इस बात को साबित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले परिवारवाद, जातिवाद, धर्म की राजनीति होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे चुनौती देते हुए विकासवाद को आगे बढ़ा दिया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आज जो बंगाल की स्थिति है, उस पर हम चर्चा करेंगे। जैसी स्थिति आज यहां है ऐसी ही 2014 से पहले देश की भी यही स्थिति थी। लूट, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, घोटाले और देश का नाम दुनिया के भ्रष्ट देशों में लिया जाता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आज मोदी जी के 8 साल के शासन के बाद हम कह सकते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। आज पॉलिसी पैरालिसिस नहीं बल्कि आज है सुधार, प्रदर्शन और सूचना। आज है Good Governance, आज है Speed, skill & scale. भाजपा अद्यक्ष ने कहा कि आज तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 22 लाख करोड़ रुपये डिजिटली लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। गत 31 मई को शिमला के रिज मैदान से प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी क़िस्त जारी की। उनके एक बटन दबाते ही 10 करोड़ किसानों के खातों में सीधे 23 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए।