सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कच्चा माल विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी श्री इंद्रजीत सेनगुप्ता के नेतृत्व में कच्चा माल विभाग (आरएमडी) द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवायें) श्री सैय्यद नवैद आबिदी के मार्गदर्शन तथा महाप्रबंधक प्रभारी श्री इंद्रजीत सेनगुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस सड़क सुरक्षा अभियान में आरएमडी के अधिकारियों व कार्मिकों ने संयंत्रकर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
आरएमडी टीम ने विगत दिनों एमआरडी चैक पर सड़क जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसके तहत कार, टू व्हीलर और साइकिल चालकों की काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा पालन करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही प्ले कार्डस आदि प्रदर्शित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में विभाग के सहायक महाप्रबंधक द्वय श्री एस के राय एवं ए के श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक श्री राकेश भोला, मास्टर टेक्नीशियन श्री मुकेश तिवारी, मास्टर आॅपरेटर श्री लोकेश यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विदित हो कि सड़क सुरक्षा अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और अंततः सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले हताहतों की संख्या को कम करना है। विश्व स्तर पर लाखों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवाते हैं और कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो जाते हैं, इसका मुख्य कारण है लोगों में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता की कमी या उनका उल्लंघन करने की आदत। अतः यह आवश्यक हो गया है कि आज वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों को भी यातायात नियमों के बारे में और अधिक जागरूक करना है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर बीएसपी के आरएमडी विभाग ने सड़क सुरक्षा की यह मुहिम प्रारंभ की।
इस अभियान के दौरान एमआरडी के कार्मिक और अधिकारियों ने लोगों को यातायात नियमों के पालन करने और वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने की समझाईश देते रहे। साथ ही लोगों को शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलाने के बारे में भी जागरूक किया गया। लोगों से संयंत्र के भीतर मानक गति सीमा में ड्राइव करने का आग्रह किया गया।