Home देश-दुनिया सेल लोक उद्यम विभाग के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मेगा शो में शामिल

सेल लोक उद्यम विभाग के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मेगा शो में शामिल

by Surendra Tripathi

नई दिल्ली : देश के सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न इस्पात निर्माता कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए लोक उद्यम विभाग (डीपीई) द्वारा 9 से 12 जून, 2022 जून तक गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेन्शन एंड एक्सिबिशन सेंटर में आयोजित एक प्रदर्शनी में भाग ले रहा है।

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम और स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज़ के सहयोग से लोक उद्यम विभाग ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अभियान के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी आयोजन के एक हिस्से के रूप में ‘राष्ट्र निर्माण और केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम’ जैसे एक महत्वपूर्ण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें सेल समेत विभिन्न क्षेत्रों के 75 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम भाग ले रहे है। ये सार्वजनिक उद्यम आज के भारत के निर्माण में अपने योगदान का प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल एवं माननीय केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने किया। इस अवसर पर सेल और स्कोप की अध्यक्ष श्रीमती सोमा मण्डल भी उपस्थित थी।

सेल ने इस प्रदर्शनी में एक स्टॉल लगाया है जहां कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान को प्रदर्शित किया है। सेल ने अपने लगाए गए स्टॉल में, अर्थव्यवस्था के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए अपनी विविध उत्पाद श्रृंखला के बारे में भी जानकारी साझा की है। सेल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के ‘जनांदोलन’ में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और इस पहल को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share with your Friends

Related Posts