Home खास खबर आम लोगों के लिए 12 फरवरी से खुलेगा ‘मुगल गार्डन

आम लोगों के लिए 12 फरवरी से खुलेगा ‘मुगल गार्डन

by Surendra Tripathi

नई दिल्ली- दिल्ली में मुगल गार्डन शनिवार से 16 मार्च तक आम जनता के लिए खुल जाएगा।गुरुवार को राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विजिटर्स पहले ही आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और उन्हें इसके साथ गार्डन देखने की अनुमति होगी। बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx लिंक के माध्यम से की जा सकती है।

पिछले साल की तरह इस साल भी एहतियात के तौर पर वाक-इन एंट्री उपलब्ध नहीं है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन किया। बयान में कहा गया है, मुगल गार्डन 12 फरवरी, 2022 से 16 मार्च, 2022 तक (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव के दिन हैं) सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच आम जनता के लिए खुला रहेगा। अंतिम प्रवेश शाम चार बजे होगा।

Share with your Friends

Related Posts