Home देश-दुनिया MP में कोरोना की पाबंदियां खत्म

MP में कोरोना की पाबंदियां खत्म

by Surendra Tripathi

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही पाबंदियां खत्म कर दी हैं। अब स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल पूरी क्षमता से खुलेंगे। हालांकि अभी नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार ने कहा कि प्रदेश में समस्त सामाजिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूरी क्षमता से हो सकेंगे।

साथ ही सभी स्कूल, कॉलेज और छात्रावास, हॉस्टल भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंंगे। अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध भी नहीं रहेगा। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से भी आदेश भी जारी कर दिए गए। बता दें शादियों में मेहमानों की संख्या की सीमा सरकार ने पहले ही खत्म कर दी है।
हालांकि प्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं, कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित करना होना।

Share with your Friends

Related Posts