Home देश-दुनिया हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से 23,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू

हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से 23,000 लोगों को किया गया रेस्क्यू

by Surendra Tripathi

मणिपुर के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में लगे कर्फ्यू से स्थानीय लोगों रविवार को कुछ घंटों के लिए छुटकारा मिला। कर्फ्यू के दौरान इन चंद घंटों की छूट में आम जनजीवन वापस पटरी पर लौटता हुआ दिख रहा था। सेना ड्रोन और हेलिकॉप्टर से निगरानी रख रही थी। अधिकारियों ने बताया की चुराचंद जिले में सुबह सात से दस बजे के बीच कर्फ्यू में छूट दी गई थी। इस दौरान खाद्य समान, दवाईयां और अन्य जरुरत की सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकले। दस बजे के बाद असम राइफल्स और भारतीय सेना ने राज्य में फेलैग मार्च निकाला।

Share with your Friends

Related Posts