Home देश-दुनिया ‘मम्मी-मम्मी…’ चिल्लाती रही बच्ची, Reel के चक्कर में बह गई महिला, बच्ची की चीख सुन लोग हुए हैरान

‘मम्मी-मम्मी…’ चिल्लाती रही बच्ची, Reel के चक्कर में बह गई महिला, बच्ची की चीख सुन लोग हुए हैरान

by admin

उत्तरकाशी(ए)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मणिकर्णिका घाट पर एक महिला रील बनाते समय भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई। हादसे के वक्त महिला की छोटी बच्ची चीख-चीखकर अपनी मां को पुकारती रही लेकिन कोई उसे बचा नहीं सका।

रील बनाते हुए हुआ हादसा

यह घटना सोमवार की बताई जा रही है जब महिला अपने परिवार के साथ उत्तरकाशी के प्रसिद्ध मणिकर्णिका घाट पर घूमने आई थी। वहां पर वह सोशल मीडिया के लिए वीडियो (रील) बना रही थी। इस दौरान वह नदी के किनारे पानी में उतर गई। लेकिन भागीरथी नदी का बहाव इतना तेज था कि महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गई।

बच्ची की चीख सुन लोग हुए हैरान

महिला की छोटी बच्ची इस पूरी घटना के दौरान पास ही खड़ी थी। जैसे ही उसकी मां बहना शुरू हुई वह घबराकर जोर-जोर से ‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाने लगी। आसपास मौजूद लोग उसकी चीख-पुकार सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महिला तेज धारा में बह चुकी थी।

Share with your Friends

Related Posts