Home देश-दुनिया भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी

भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में भरा पानी

by Surendra Tripathi

दिल्ली में सोमवार को बारिश हुई जिसके कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हुआ तथा यातायात बाधित रहा। दिल्ली यातायात पुलिस ने बताया कि यातायात से जुड़ी समस्याओं के 31 फोन कॉल नियंत्रण कक्ष में आए, वहीं तीन सूचनाएं जलभराव के बारे में थीं। उन्होंने बताया कि झंडेवालां मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और दक्षिण दिल्ली में लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।मौसम कार्यालय ने आज बारिश की संभावना जतायी। अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि रविवार को शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी जिससे अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री नीचे 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह चार अप्रैल 2015 के बाद से, अप्रैल महीने में सबसे कम तापमान था।

Share with your Friends

Related Posts