Home देश-दुनिया उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों समेत तीन पर सीबीआई का शिकंजा, रिश्वत लेते गिरफ्तार; करोड़ों की संपत्ति बरामद

उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों समेत तीन पर सीबीआई का शिकंजा, रिश्वत लेते गिरफ्तार; करोड़ों की संपत्ति बरामद

by admin

नईदिल्ली(ए)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रेलवे ठेके में लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत लेन-देन में उत्तर रेलवे के दो अधिकारियों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सात आरोपियों के 9 ठिकानों पर मारे गए छापे में सीबीआई ने 63.85 लाख रुपये नकद और 3.46 करोड़ रुपये के सोने की ईंटें और अन्य जेवर बरामद किए।सीबीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा, उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित डीआरएम ऑफिस में डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डीईई) साकेत चंद श्रीवास्तव और सीनियर सेक्शन इंजीनियर(एसईई) तपेंदर सिंह गुर्जर को 7 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इन दोनों के अलावा दिल्ली की कंपनी वत्सल इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े गौतम चावला को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि गिरफ्तार आरोपी अवैध गतिविधियों में लिप्त थे और गलत तरीके से रेलवे के वर्क ऑर्डर पारित करते थे और रिश्वत लेकर बिल पास किया करते थे। गिरफ्तार साकेत श्रीवास्तव की पत्नी के लॉकर की तलाशी में ढाई करोड़ रुपये मूल्य के जेवर और सोने की ईंटें बरामद हुईं।

सीबीआई ने रेलवे के तीन अधिकारियों समेत सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार दोनों अधिकारियों के अलावा एक अन्य एसईई अरुण जिंदल, गौतम चावला, वत्सल इन्फोटेक, शिवमणि इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साकेत कुमार और शिवमणि कंपनी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों को भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts