7
नईदिल्ली(ए)। वायुसेना के हेलीकॉप्टर इलेक्ट्रानिक वॉरफेयर सूट से लैस होंगे। रक्षा मंत्रालय ने वासुसेना के लिए इलेक्ट्रानिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सूट, एयरक्राफ्ट मॉडिफिकेशन किट्स को खरीदने और संबंधित उपकरणों को एमआइ-17 वी5 हेलिकॉप्टरों में फिट करने के लिए भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ 2,385.36 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
हेलिकॉप्टरों की क्षमता को काफी हद तक बढ़ जाएगा
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। सोमवार को जारी बयान के अनुसार यह अत्याधुनिक ईडब्ल्यू सूट प्रतिकूल वातावरण में हेलिकॉप्टरों की क्षमता को काफी हद तक बढ़ा देगा। इसके अधिकांश कलपुर्जे स्वदेश में ही बनेंगे। इसे स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित किया जाएगा।इस परियोजना से एमएसएमई सहित भारतीय इलेक्ट्रानिक्स और संबंधित उद्योगों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा। यह परियोजना रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। यह अनुबंध ऐसे समय में किया गया है कि जब पिछले सप्ताह भारतीय वायुसेना ने बीईएल के साथ 593.22 करोड़ रुपये का करार किया था। इसके तहत आकाश मिसाइल प्रणाली के लिए रखरखाव सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जो नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से शुरू होगी। बीईएल ने वायुसेना को आकाश मिसाइल प्रणाली भी आपूर्ति की थी, जिसके रखरखाव का ठेका भी उसे मिला है।