38
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के विरोध में कई जगह केस दर्ज हुए थे। आज उन्हें गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 28 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। जिसके बाद वह रिहा हो गए हैं। रिहा होने के बाद पवन खेड़ा ने कहा है कि संवैधानिक मूल्यों को बचाने का संघर्ष लगातार जारी रहेगा। अपने बयान में उन्होंने कहा कि प्राथमिकी और नोटिस की प्रति प्रस्तुत किए बिना, मुझे विमान से उतार दिया गया और असम पुलिस ने अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया।