51
दिल्ली के नए मेयर का चुनाव बुधवार को दिल्ली में मेयर पद के लिे मतदान संपन्न हो गया। पिछले तीन असफल प्रयासों के बाद दिल्ली को अपना मेयर मिला है। चुनाव से पहले, एमसीडी हाउस के अंदर विजेंद्र गुप्ता को अनुमति देने पर आप सदस्यों की दिल्ली पुलिस से बहस के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इससे पहले बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि अगर पार्टी चुनाव हार जाती है तो भी मेयर चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर चुनाव जीता और 10 साल में शहर की पहली महिला मेयर बनीं। मेयर चुनाव में दिल्ली के सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया।