नईदिल्ली(ए)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अफसरों को गेहूं और अन्य फसलों की उपज की खरीद के लिए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अब तक अनुमानित 32 मिलियन हेक्टेयर के कुल गेहूं क्षेत्र का 38 प्रतिशत हिस्सा काटा जा चुका है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में गेहूं की कटाई की स्थिति बेहतर है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 31 मिलियन टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। आंकड़ों के मुताबिक किसानों ने चार अप्रैल तक कुल रबी दलहन क्षेत्रों में 91 प्रतिशत, तिलहन क्षेत्र में 87 प्रतिशत, श्री अन्न और मोटे अनाज क्षेत्र में 70 प्रतिशत और चावल क्षेत्र में 33 प्रतिशत कटाई पूरी कर ली है। कुल रबी फसलों के लगभग 59 प्रतिशत क्षेत्र की कटाई हो चुकी है।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने जायद फसलों की बुवाई की प्रगति का भी जायजा लिया। इस साल अब तक जायद फसलों का कुल रकबा 60.22 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है, जो एक साल पहले 52.40 लाख हेक्टेयर था। बयान में कहा गया है कि इसमें से चावल 32 लाख हेक्टेयर में और दलहन 11 लाख हेक्टेयर में और तिलहन 7.35 लाख हेक्टेयर में बोया गया है।

पिछले महीने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य सरकारों से अपील की थी कि किसानों की कोई भी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे नहीं खरीदें। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि फसलों का खरीद मूल्य एमएसपी से नीचे न जाए और इन खरीद में राज्य सरकारों से भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है।