Home छत्तीसगढ़ लौह अयस्क उत्पादन में BSP के राजहरा माइन्स ने रचा दैनिक कीर्तिमान

लौह अयस्क उत्पादन में BSP के राजहरा माइन्स ने रचा दैनिक कीर्तिमान

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के राजहरा स्थित आयरन ओर काॅम्पलेक्स (आईओसी) ने 21 फरवरी 2023 को लौह अयस्क उत्पादन में नया दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया है। आईओसी, राजहरा माइन्स ने 21 फरवरी 2023 को 34069 टन लौह अयस्क का उत्पादन कर 22 जनवरी 2022 को स्थापित 33891 टन लौह अयस्क उत्पादन के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ा। इसी प्रकार रावघाट माइन्स से 698 टन आयरन ओर फाइन्स का उत्पादन करने में सफल रही।

माइन्स बिरादरी के इस श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) श्री समीर स्वरूप ने माइन्स बिरादरी तथा उनके सहयोगी विभागों को बधाई प्रेषित की है।

Share with your Friends

Related Posts