नईदिल्ली(ए)। सोशल मीडिया पर अगर आप भी देख रहे हैं कि ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव हुआ है, तो ठहरिए! ऐसी खबरों की सच्चाई जानना जरूरी है, वरना अगली बार स्टेशन पहुंचने पर हाथ मलते रह जाएंगे। IRCTC ने खुद सामने आकर इन वायरल अफवाहों पर विराम लगा दिया है और बताया है कि तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। IRCTC ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
IRCTC ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि बुकिंग टाइमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट वायरल हो रही हैं, वे भ्रामक और गलत हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग के समय में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं है, न ही एजेंट्स के लिए बुकिंग समय में कोई फेरबदल किया गया है।

जानिए क्या हैं वर्तमान नियम:
- AC क्लास की तत्काल टिकट की बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है।
- नॉन एसी क्लास के लिए, यह बुकिंग यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11 बजे उपलब्ध होती है।
- तत्काल टिकटों पर सामान्य से अधिक शुल्क वसूला जाता है।
- यह सुविधा कुछ चुनिंदा ट्रेनों के लिए ही उपलब्ध है।
- टिकट बुक करते समय यात्री को “तत्काल” विकल्प चुनना होता है।
तत्काल सेवा क्यों है खास?
यह सेवा उन यात्रियों के लिए शुरू की गई थी जिनकी यात्रा की योजना अचानक बनती है और उन्हें जल्दी में ट्रेन की सीट की जरूरत होती है। यह एक सुविधा है, न कि आम टिकट की तरह बुकिंग का तरीका। यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं और टिकट के समय को लेकर असमंजस में हैं, तो सोशल मीडिया पर वायरल खबरों से सावधान रहें। बुकिंग से जुड़ी हर जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें।