श्री हिंदू तख्त एवं हिंदू सुरक्षा समिति के प्रमुख एवं श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज का गुरुवार सुबह मोहाली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वे तीन दिनों से वहां दाखिल थे। उनके निधन से पूरे हिंदू समाज में दुख का माहौल है।
जगदगुरु पंचानंद गिरि जी महाराज की पार्थिव देह को मैक्स अस्पताल मोहाली से श्रद्धालुओं के अंतिम दर्शनों के लिए चंडीगढ़ बुड़ैल सैक्टर 45 स्थित ज्वाला जी मंदिर ले जाया गया। जिसके बाद ढकोली जीरकपुर डेरे पर पार्थिव देह को ले जाया गया, जहां पर बड़ी गिनती में भक्तों ने उनके अंतिम दर्शन किए। पटियाला के विभिन्न बाजारों में भी महाराज जी की पार्थिव देह के पटियाला निवासियों ने अंतिम दर्शन किए तथा उन पर फूलों की वर्षा करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जगद्गुरु पंचानंद गिरि जी महाराज की पार्थिव देह को फिलहाल पटियाला के श्री काली माता मंदिर के श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर चैरिटेबल ट्रस्ट के लंगर भवन में भक्तों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है, जहां लोग लंबी- लंबी लाइनों में पंचानंद गिरि जी के अंतिम दर्शन कर रहे हैं। वहीं विभिन्न अखाड़ों से संत, महंत, महामंडलेश्वर बड़ी संख्या में अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।