Home दुर्ग/भिलाई BSP :ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

BSP :ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

by Surendra Tripathi

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2022 के तहत 30 अक्टूबर 2022 को बीएसपी के सतर्कता विभाग द्वारा मैत्री बाग में भिलाई एवं उसके आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 2 वर्गों में, कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग और कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग में किया गया था। प्रतियोगिता में 220 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का विषय “भ्रष्टाचार मुक्त भारत-विकास भारत (एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत)” था। प्रत्येक वर्ग में 100 से अधिक प्रतिभागिता प्राप्त होने से सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लेने में काफी उत्साह दिखाया। प्रतिभागिता पुरस्कार से सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) और एसीवीओ श्री ए सी राठी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का 2 निर्णायकों द्वारा मूल्यांकन किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान तनिष्का ताम्रकर, कक्षा 8वीं, डीपीएस, भिलाई, द्वितीय स्थान आयुष साहू, कक्षा 7वीं, केपीएस, भिलाई, तृतीय गौतमी लहरे, कक्षा 8वीं, ईएमएमएस सेक्टर-7, भिलाई और और सांत्वना कशिश, कक्षा 6वीं, ईएमएमएस सेक्टर-1, भिलाई ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अद्विका ओगले, कक्षा 10 वीं, डीपीएस, भिलाई, द्वितीय स्थान विधि रामटेके, कक्षा 10 वीं, डीपीएस, भिलाई, तृतीय स्थान अग्निबाला साहू, कक्षा 12 वीं, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7, भिलाई और सांत्वना दिव्यांशु घोष, कक्षा 12 वीं, डीएवी स्कूल, भिलाई ने प्राप्त किया। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 5 नवंबर को कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts