Home दुर्ग/भिलाई BSP द्वारा रावघाट क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन

BSP द्वारा रावघाट क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन

by Surendra Tripathi

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट माइंस परियोजना के निगमित सामाजिक उत्तदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा 17 से 19 अक्टूबर, 2022 तक दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन वनांचल क्षेत्र खोड़गांव तथा नारायणपुर में किया जा रहा है। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम “भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम” (एलिम्को) के सहयोग से इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रावघाट क्षेत्र के नारायणपुर जिला के जिला अस्पताल में और खोड़गांव पंचायत में आयोजित किए जाने वाले इस शिविर में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाएगा और उनको आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों के लिए चयनित किया जाएगा। शिविर में चयनित दिव्यांगजनों को एलिम्को के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र ट्राईसायकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, एम.एस.आई.ई.डी. किट, ट्राईपोड, टेट्रोपोड, सरवाईकल कालर, नी बेस आदि उपकरणों का निशुल्क वितरण करेगा।

यह शिविर भिलाई इस्पात संयंत्र के खदान विभाग और निगमित सामाजिक उत्तदायित्व विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है और जरूरतमंद दिव्यांगजनों का चयन किया जाएगा। इसके लिए निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन 17 अक्टूबर, 2022 को खोड़गांव के ग्राम पंचायत में प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक किया जा रहा है। इसी क्रम में 18 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को नारायणपुर के जिला अस्पताल में प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उपकरणों को प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जन परीक्षण शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें तथा शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि की फोटो कापी तथा आय प्रमाण पत्र (सांसद, विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, ग्राम प्रधान एवं नियोक्ता द्वारा निर्गित) एवं दिव्यांगता दर्शाती हुई एक पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है।

Share with your Friends

Related Posts