Home दुर्ग/भिलाई BSP :ग्राम खम्हरिया में “ड्राय फ्लावर प्रशिक्षण शिविर” उदघाटित

BSP :ग्राम खम्हरिया में “ड्राय फ्लावर प्रशिक्षण शिविर” उदघाटित

by Surendra Tripathi

आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर परिधीय ग्राम खम्हरिया में नारी सशक्तिकरण के तहत नारी को आत्मनिर्भर बनाने के लिये, भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उतरदायित्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, दुर्ग के सहयोग से कौशल विकास योजना के तहत “ड्राय फ्लावर प्रशिक्षण शिविर” का उदघाटन दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को किया गया। इस प्रशिक्षण के लिये ग्राम खम्हरिया की 25 महिला प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया तथा उन्हें तीन माह तक (दिनांक 10 अक्टूबर 2022 से 09 जनवरी 2023) प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जायेगी।

कार्यक्रम का शुभारंभ महिला समूह के सदस्यों द्वारा गणेश वंदना से किया गया तथा अतिथियों का स्वागत कुमकुम, आरती एवं फूलमाला से बहुत उत्साह उमंग से की गई।

इस कार्यक्रम में उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री एस व्ही नंदनवार एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड दुर्ग के संयोजक प्रभारी श्री केहरी एवं ग्राम सरपंच सुखी राम यादव उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री नंदनवार ने अपने उदबोधन में सीएसआर के तहत नारी सशक्तीकरण एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से नारी आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी और स्वयं एवं परिवार के लिये रोजगार उत्पन्न करने में सक्षम होगी। साथ ही भविष्य में ग्राम खम्हरिया को दुर्ग जिले में आदर्श ग्राम ड्राय फ्लावर के रूप में पहचाना जायेगा।

कार्यक्रम का क्रियान्वयन वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुशील कामडे के मार्गदर्शन में किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया। इस प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड की प्रशिक्षिका श्रीमती पार्वती देवी प्रशिक्षण देंगी।

इस अवसर पर ग्राम खम्हरिया की सखी महिला समूह की सभी सदस्य एवं गणमान्य नागरिक, पंच शम्भू टंडन, दिनेश देशलहरे तथा हस्तशिल्प विकास बोर्ड के शरद साहू, नितेश साहू एवं सीएसआर विभाग से कपिल देव, सीता सिन्हा, बुधेलाल, आशुतोष सोनी, उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts