Home देश-दुनिया बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से कराया गया मुक्त

बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से कराया गया मुक्त

by Surendra Tripathi

झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर लातेहार एवं गढ़वा जिले में स्थित बूढ़ा पहाड़ को लगभग 32 वर्षों बाद एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इसके अलावा  चक्रबंधा व भीमबांध के दुर्गम क्षेत्रों से माओवादियों को सफलतापूर्वक निकाला गया है। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बताया कि झारखंड में बूढ़ा पहाड़ जो नक्सल बहुल इलाका था उसे मुक्त करा दिया गया है। हेलीकॉप्टर की मदद से वहां फोर्स भेजी गई। सुरक्षाबलों के लिए वहां स्थाई कैंप लगाया गया है। यह तीन अलग-अलग ऑपरेशनों के तहत किया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक छत्तीसगढ़ में 7 नक्सली, झारखंड में 4 और मध्य प्रदेश में 3 नक्सली ऑपरेशन थंडरस्टॉर्म के तहत मारे गए हैं। कुल 578 माओवादियों ने आत्मसमर्पण/गिरफ्तारी की है।

Share with your Friends

Related Posts