96
नवरात्र में करें मां बम्लेश्वरी के दर्शन , करना होगा पंजीयन
रायपुर- डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी का दर्शन इस साल शारदीय नवरात्र पर दर्शन लाभ ले सकते हैं, और वह भी फ्री। रायपुर से डोंगरगढ़ तक आने-जाने और रास्ते में भोजन की व्यवस्था भी फ्री रहेगी। यानी, रायपुर से डोंगरगढ़ जाकर मां बम्लेश्वरी का दर्शन कर वापस एक ही दिन में आ सकेंगे।
निश्शुल्क डाेंगरगढ़ दर्शन यात्रा के लिए पंजीयन 21 सितंबर से शुरू हो चुका है। पंजीयन कराने पर टिकट निश्शुल्क मिलेगा। उसके आधार पर यात्रा कर सकेंगे। प्रतिदिन नौ दिनों तक यात्रा जारी रहेगी। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर श्रद्धालुओं को यात्रा पर ले जाया जाएगा।
कालीमाता अन्नदान भंडारा समिति के दीपक भारद्वाज ने बताया कि प्रतिदिन चार बसाें की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे रायपुर से डाेंगरगढ़ रवाना होकर दर्शन के उपरान्त भेजे यात्रियाें को वापस लेकर रात 8 बजे बस वापस आएगी। एक साथ चार बस छूटेगी और दो फेरे लगाएगी। रात को वापस आने के एक घंटे बाद रात 9 बजे फिर से चारों बस छूटेगी और दूसरे दिन सुबह 8 बजे लौटेगी। यह क्रम नौ दिनों तक चलता रहेगा।