Home दुर्ग/भिलाई BSP :इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

BSP :इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग ने अपने कार्मिकों को नई प्रणाली में पारंगत करने हेतु अपग्रेड करने के लिए आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीजीएम (एचआरडी एंड बीई) श्री संजय धर के साथ-साथ विभागाध्यक्ष (इंस्ट्रूमेंटेशन) तथा जीएम इंचार्ज श्री एस के केशकर द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की डिजाइनिंग व संरचना  तथा समन्वय जीएम (इंस्ट्रूमेंटेशन) श्री एस आर जटरेले द्वारा किया गया है।

विदित हो कि संयंत्र का इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग से लेकर फिनिशिंग मिल्स तक के सभी प्रक्रिया मानकों का रखरखाव और नियंत्रण प्रदान करता है। बीएसपी में वर्तमान में सभी शाॅप्स में उद्योग 4.0 और आईओटी का प्रयोग प्रारंभ कर दिया गया है, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग इन आधुनिक फील्ड उपकरणों पर काम करने और नियंत्रण कक्ष में लगे पीएलसी/डीसीएस सिस्टम के साथ उनके एकीकरण पर कार्य करता है अतः इन आधुनिक प्रणालियों में विशेषतः सीमेंस सिस्टम के साथ फील्ड डिवाइसेज इंटीग्रेशन पर अपनी जनशक्ति को अपग्रेड करना आवश्यक हो जाता है। संयंत्र की इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सभी इंस्ट्रूमेंटेशन सेक्शन के फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए 8 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिससे वे इस आधुनिक उपकरणों के रखरखाव में और अधिक पारंगत व निपुण हो सके।

Share with your Friends

Related Posts