Home देश-दुनिया भारत को कोहिनूर लौटाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर

भारत को कोहिनूर लौटाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर

by Surendra Tripathi

ब्रिटेन महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद एक बार फिर कोहिनूर हीरे को भारत वापस किए जाने की मांग जोर पकड़ गई है। यह हीरा उस मुकुट में लगा हुआ है जिसे महारानी पहनती थीं। ट्विटर पर जोर पकड़ती इस मांग में कहा जा रहा है कि अब जबकि महारानी का निधन हो गया और उस मुकुट को अब कोई नहीं पहनेगा, इसलिए कोहिनूर को न्यायोचित तरीके से भारत को वापस किया जाए। प्रख्यात कोहिनूर हीरा ब्रिटिश सत्ताकाल में भारत से गैरकानूनी तरीके से ब्रिटेन ले जाया गया था। वहां पर इस हीरे को महारानी ने अपने मुकुट में लगवा लिया।

Share with your Friends

Related Posts