जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ बंजारा ने संतोष व्यक्त किया
भिलाई टाउनशिप को डेंगू के प्रभाव से सुरक्षित रखने जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग द्वारा भुगतान के आधार पर प्रदत्त 48 सदस्यों के ब्रीडिंग चेकर्स दल के माध्यम से जून 2022 से वृहद डेंगू सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी एवं जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ सी बी एस बंजारा ने आज भिलाई टाउनशिप का दौरा कर पीएचडी कार्यालय, सेक्टर-8 में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के पीएचडी विभाग द्वारा चलाये जा रहे डेंगू उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। बैठक में सहायक महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री सुनील चौरसिया, एस के झा, आर के गुप्ता, ए के बंजारा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पीएचडी विभाग द्वारा अपने फोगिंग व स्प्रे मशीनों का प्रदर्शन किया गया।
डाॅ सी बी एस बंजारा ने पीएचडी विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन अभियान की प्रशंसा करते हुए डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए अनुकूल मौसम होने के बावजूद भिलाई अभी तक डेंगू नियंत्रित रहा है। डाॅ बंजारा ने इस अभियान को दिसंबर माह तक जारी रखने की आवश्यकता बताई ताकि डेंगु बीमारी के फैलने की सभी संभावनाओं को रोका जा सके।
डाॅ बंजारा ने आगे बताया कि क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से संचारित होने वाली ला-ईलाज बीमारी “फाइलेरिया“ जो सामान्यत देश के पूर्वोत्तर एवं दक्षिणी प्रान्त की बीमारी है, परन्तु इसके कुछ प्रकरण छत्तीसगढ़ में पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आकर इसके रोकथाम हेतु “फाइलेरिया उन्मूलन अभियान“ के तहत मुफ्त रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण भी किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि दल के सदस्य भिलाई टाउनशिप के प्रत्येक आवास, दुकानों सहित समस्त भवनों में जाकर मच्छर के संभावित प्रजनन स्थल जैसे कूलर एवं अन्य जलजमाव के स्थानों का निरीक्षण कर रहे है। मच्छर के लार्वा पाए जाने पर उनके विनिष्टीकरण के साथ ही रहवासियों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है तथा मुफ्त लार्वानाशी का वितरण कर रहे हैं। इसके साथ ही मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल मौसम को देखते हुए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री एस वी नंदनवार के निर्देश पर टाउनशिप में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टाउनशिप के विभिन्न क्षेत्रों में स्प्रे फागिंग एवं धुवां फाॅगिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसका प्रथम चक्र पूर्णता की ओर है। इसके साथ ही व्हीकल माउंटेड हाई प्रेशर स्प्रे मशीन एवं हौंडा मशीन से सभी बैकलेन में मैलाथियान स्प्रे किया जा रहा है।
डाॅ बंजारा ने अपील किया कि मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर के पानी को प्रति सप्ताह पूरी तरह खाली करना। खाली बर्तन, पुराने टायर, फ्लावर पाट, आदि में पानी जमा ना होने देना, जानवरों एवं पक्षियों के लिए रखे पानी के पत्रों को हर सप्ताह खाली करना। ऐसे जल पात्र जिन्हें खाली करना संभव ना हो, उसमे कुछ बुँदे किसी भी तेल की डाल देना जिससे मच्छर के लार्वा नष्ट हो जाते है। उन्होंने इन सभी संभव उपायों को व्यवहार में लाने की अपील लोगों से की है।