Home दुर्ग/भिलाई बीएसपी में ठेका श्रमिकों हेतु आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बीएसपी में ठेका श्रमिकों हेतु आरपीएल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

by Surendra Tripathi

आईआईएसएसएससी (इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल) के साथ कौशल पहचान कार्यक्रम रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) के एक भाग के रूप में बीएसपी ने 06 सितम्बर 2022 को एसपी-2 और एसपी-3 विभागों के 30 प्रतिभागियों को कन्वेयर बेल्ट आॅपरेशन ट्रेड में प्रशिक्षित करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आईआईएसएसएससी के कंसल्टेंट श्री डी वी रविशंकर ने आरपीएल प्रशिक्षण योजना के संरचना तथा प्रमाणन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।

रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) एक कौशल प्रमाणन घटक है जो भारतीय युवाओं को उद्योग से संबंधित कौशल प्रमाणन प्राप्त करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें बेहतर आजीविका सुरक्षित करने में मदद करेगा। पूर्व में सीखने के अनुभव या कौशल वाले व्यक्ति खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के आरपीएल घटक के तहत मूल्यांकन और प्रमाणित हो सकते हैं। इसके ओरिएंटेशन अवधि 12 घंटे की होगी। इस ओरिएंटेशन में 4 घंटे का डोमेन-विशिष्ट प्रशिक्षण, 4 घंटे का सॉफ्ट स्किल्स और उद्यमिता पर प्रशिक्षण, 4 घंटे का सुरक्षा सावधानियों, भूमिकाओं और उत्तरदायित्व पर प्रशिक्षण शामिल है। इसके अतिरिक्त 4 घंटे की आवश्यकता इसके मूल्यांकन प्रक्रियाओं और परीक्षणों और मूल्यांकन के तरीकों के लिए जरूरी होगी। इस प्रकार संपूर्ण प्रशिक्षण 16 घंटे में पूरा किया जाएगा। इसके माध्यम से 1000 से अधिक ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित करने का प्रस्ताव है। ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों को इस योजना के तहत आईआईएसएसएससी (इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल) के माध्यम से प्रमाणित किया जायेगा।

प्रारंभिक चरण में आईआईएसएसएससी (इंडियन आयरन एंड स्टील सेक्टर स्किल काउंसिल) द्वारा आरपीएल प्रशिक्षण निम्नलिखित ट्रेडों में किया जाएगा, इनमें शामिल हैं सभी शाॅप्सं के मोबाइल उपकरण ऑपरेटर, कन्वेयर बेल्ट मेंटेनेंस (सीएचएम), कन्वेयर मेंटेनेंस और मेंटेनेंस (एसपी-2, एसपी-3, ओएचपी और सीओसीसीडी), रिगरः भारी सामग्री का परिवहन (सभी शाॅप्सं), बैटरी ऑपरेटर (सीओ एंड सीसीडी), रिफ्रेक्टरी ब्रिक लेयर (आरईडी तथा सीओ एंड सीसीडी)। बैटरी ऑपरेटर के अंतर्गत क्वेंचिंग कार ऑपरेशन, पुशिंग कार ऑपरेशन, कोल चार्जिंग मशीन का संचालन, डोर एक्सट्रैक्टर ऑपरेशन ट्रेड शामिल है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) श्री संजय धर ने आरपीएल प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया है और उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में हमें आरपीएल प्रशिक्षण पर विशेष केन्द्रित करना होगा जिससे अधिक से अधिक ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जा सके।

इस अवसर पर सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार दत्ता ने अपने उद्बोधन में इस तरह के और अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की आवश्यकता पर जोर दिया और मानव संसाधन विकास से अनुरोध किया कि निकट भविष्य में एसपी-2 और एसपी-3 के विभिन्न ट्रेडों में कार्यरत ठेका श्रमिकों को प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने सिंटर प्लांट में इस पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मानव संसाधन विकास विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि एसपी-2 व 3 विभागों के प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण में शामिल करके खुशी हो रही है।

महाप्रबंधक (एसपी-2) श्री उमेश अवधिया और उप महाप्रबंधक एवं डीएसओ (सिंटर प्लांट्स) श्री राजेश देवांगन ने इस आरपीएल प्रशिक्षण हेतु ठेका श्रमिकों के संबंधित डेटा प्रदान किए तथा एचआरडी के प्रोफेशनलों द्वारा एसपी-2 और एसपी-3 में सभी आधारभूत वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

आईआईएसएसएससी के माध्यम से संचालित इस आरपीएल प्रशिक्षण हेतु सम्पूर्ण तैयारियां और कार्यक्रम का पूर्ण समन्वय श्री मुकुल सहरिया डीजीएम (एचआरडी) द्वारा किया गया। एसपी-3 में आरपीएल प्रशिक्षण के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक (एचआरडी) श्री सुभाष पटेल द्वारा किया गया।

Share with your Friends

Related Posts