Home देश-दुनिया भारत का कड़ा संदेश: कश्मीर भारत का हिस्सा, पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं

भारत का कड़ा संदेश: कश्मीर भारत का हिस्सा, पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं

by admin

नईदिल्ली(ए)। भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। पाक का कश्मीर पर कोई हक नहीं है।” कश्मीर भारत का हिस्सा है और कोई विदेशी तत्व उसे अपने नियंत्रण में नहीं ले सकता। पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह से निराधार और गलत है।”

जम्मू-कश्मीर पर पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की “हम इसे नहीं भूलेंगे” चेतावनी पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कोई विदेशी चीज कैसे गले में अटक सकती है? यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है। इसका पाकिस्तान के साथ एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली करना है।”

पाकिस्तानियों को विदेश में संबोधन के दौरान मुनीर ने कहा कि कश्मीर पर अपने देश के दीर्घकालिक दावे को फिर से दोहराया। साथ ही, उन्होंने two-nation theory का समर्थन किया, जिसके कारण 1947 में पाकिस्तान का निर्माण हुआ था। मुनीर ने कहा, “हमारा रुख बिल्कुल साफ है, यह हमारी दुखती रग थी, यह हमारी दुखती रग रहेगी। हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके वीरतापूर्ण संघर्ष में नहीं छोड़ेंगे।”

 

Share with your Friends

Related Posts