Home दुर्ग/भिलाई नेहरू आर्ट गैलरी में दुजेन्द्र देशमुख द्वारा चारकोल से निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

नेहरू आर्ट गैलरी में दुजेन्द्र देशमुख द्वारा चारकोल से निर्मित पेंटिंग्स की प्रदर्शनी

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू आर्ट गैलरी में श्री दुजेन्द्र देशमुख द्वारा चारकोल से निर्मित पेटिंग्स की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह 07 सितम्बर, 2022 को मुख्य अतिथि भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा संध्या 6.00 बजे किया जाएगा।

दुर्ग के ग्राम चंगोरी निवासी श्री दुजेन्द्र देशमुख एक चारकोल आर्टिस्ट के रूप में कार्य करते हैं। इनका मुख्य क्षेत्र यथार्थवादी है। श्री दुजेन्द्र देशमुख को डार्क थीम बनाने का बहुत शौक है। श्री देशमुख बताते हैं कि वे हमेशा बेहतर करने और नई उपलब्धि हासिल करने के अवसर की तलाश में रहते हैं। उन्होंने वर्ष 2021 में छत्रपति शिवाजी महाराज की सबसे बड़ी चारकोल से निर्मित ड्राइंग बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने में कामयाब हुए है। वर्तमान में श्री दुजेन्द्र देशमुख हिंडाल्को इंडस्ट्री लिमिटेड में एक जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग दृष्टिकोण को यथार्थवादी चित्रों में भी अपनाया है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी 07 सितम्बर से 09 सितम्बर, 2022 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।

Share with your Friends

Related Posts