Home दुर्ग/भिलाई BSP के आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधीय ग्रामों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं हस्तांतरण

BSP के आदर्श इस्पात ग्राम एवं परिधीय ग्रामों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं हस्तांतरण

by Surendra Tripathi

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित पर्यावरण उत्तरदायित्व योजना के तहत एवं सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 4 सोलर वाटर डूएल पम्प ग्राम खपरी (कुटेलाभाटा), ग्राम पहन्डोर एवं ग्राम महकाकला की शाला में बालक व बालिका शौचालय का हस्तांतरण एवं लोकार्पण दिनांक 03 सितम्बर 2022 को किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेज) श्री पी के सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) श्री एस वी नंदनवार, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्री डी एल मोइत्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर विभाग) श्री शिवराजन एवं ग्राम सरपंच, श्री हिरामन बंजारे जी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि श्री पी के सरकार अपने उदबोधन में यह बात रखी की जल ही जीवन है एवं सफाई और स्वच्छता से रहने पर जोर दिया। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सोलर वाटर डूएल पम्प एवं शौचालय का निर्माण ग्रामीणों के स्वस्थ जीवनशैली के लिए आवश्यक है। सभी अतिथियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र को सामाजिक उत्तरदायित्व के इन कार्यों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहने का भरोसा दिलाया।

सरपंच एवं सभी ग्रामवासियों ने भिलाई इस्पात संयंत्र के इन निर्माण कार्यों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्रीमती उमा कटोच, महाप्रबंधक संजय गजभिये, सहायक प्रबंधक के के वर्मा तथा अन्य कार्मिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का क्रियान्वयन वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामडे के मार्गदर्शन में सहायक प्रबंधक (सीएसआर) श्री विवेक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया। इस अवसर पर ग्रामों के सरपंच, पंच एवं सीएसआर विभाग के कपिल देव, सीता सिन्हा, आशुतोष सोनी बुधेलाल आदि उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts