Home दुर्ग/भिलाई सेल-बीएसपी के URM ने रेल उत्पादन में बनाये कई दैनिक कीर्तिमान

सेल-बीएसपी के URM ने रेल उत्पादन में बनाये कई दैनिक कीर्तिमान

by Surendra Tripathi

मर्चेंट मिल ने भी बनाया दैनिक कीर्तिमान

राष्ट्र के लिए रेल निर्माता के रूप में, सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र भारतीय रेलवे के दिन-प्रतिदिन के संचालन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। सेल-बीएसपी ने भारतीय रेलवे के कड़े स्पेसिफिकेशनों के अनुसार विश्व स्तरीय रेलों की रोलिंग की है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, जो छह दशकों से अधिक समय से भारतीय रेलवे के लिए विभिन्न ग्रेड, गुणवत्ता, प्रोफाइल और लंबाई के वांछित स्पेसिफिकेशन के अनुसार विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली रेल का उत्पादन और आपूर्ति कर रहा है।

इस कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल ने 04 सितम्बर, 2022 को प्राइम रेल्स के 3027.6 टन का दैनिक उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि 16 मार्च, 2022 को स्थापित 3026 टन के दैनिक उत्पादन कीर्तिमान से कहीं अधिक है। इसके साथ ही यूनिवर्सल रेल मिल ने 04 सितम्बर, 2022 को 300 नग 130 मीटर रेल्स की रोलिंग कर दैनिक उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है जो कि पूर्व में स्थापित 271 नग 130 मीटर रेल्स की रोलिंग के दैनिक उत्पादन से कहीं अधिक है। इसी प्रकार रेल इंस्पेक्शन में भी रिकाॅर्ड बनाते हुए 97.2 प्रतिशत स्वीकृति दर प्राप्त किया जो कि 96.2 प्रतिशत स्वीकृति दर से कहीं अधिक है।

यूआरएम बिरादरी के इस कीर्तिमान के लिए संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता और संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने भी टीम युआरएम के साथ-साथ राइट्स, आरसीएल तथा एसएमएस-3 को बधाई दी।

इसी क्रम में मर्चेंट मिल ने 04 सितम्बर, 2022 को 1,968 टन 65 एमएम एंगल का उत्पादन कर एक नया दैनिक रिकॉर्ड बनाते हुए 02 सितम्बर, 2022 को दर्ज किए 1,915 टन 65 एमएम एंगल उत्पादन के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

Share with your Friends

Related Posts