रायपुर – रायपुर रेलवे स्टेशन से माना टेमरी सहित एयरपोर्ट जाने वाले एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर 350 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी और 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। एक्सप्रेस-वे को संवारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
अब तक छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम (सीजीआरडीसी) की सड़कों में सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन 11 किमी के इस सफर में सर्विस रोड पर ही 350 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, ताकि लोगों को रात में भी सफर करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
वहीं इस पूरी लेन में 34 सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे, जिनकी सहायता से इस सड़क की चौबीस घंटे निगरानी की जा सके। वहीं इसमें रिकार्डिंग की भी सुविधा रहेगी, ताकि किसी भी घटना या दुर्घटना की स्थिति में इसकी सहायता से अपराधियों को ढूंढ़ने में सहायता मिल सके। इसके लिए तेलीबांधा में अलग से सेटअप तैयार किया जाएगा, जहां से निरंतर यानी 24 घंटे इसकी मानिटरिंग की जा सके।