संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने किया ध्वजारोहण
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस्पात भवन में मुख्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने इस्पात भवन में प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दासगुप्ता ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा प्रदत्त गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए।
संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए अपने स्वतंत्रता दिवस संदेश में कहा कि सम्पूर्ण राष्ट्र आज, आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष के रूप में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। बीएसपी ने भी आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा “हर घर तिरंगा” अभियान में निरन्तर भागीदारी दी है। आज पूरे देश के साथ भिलाई में भी हर घर में तिरंगा लहरा रहा है। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं आप सब को और आपके परिजनों को हार्दिक बधाई देता हूँ। इस तिरंगे के साथ मैं उन असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, नायकों तथा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ, जिनकी बदौलत आज सवा सौ करोड़ देशवासी, स्वतंत्र नागरिक के रूप में साँस ले रहे हैं।
अपने उद्बोधन में श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने आगे कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हमारे देश के “मेक इन इण्डिया” तथा “आत्मनिर्भर भारत” में अपने उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। हमें गर्व है कि देश में प्रतिदिन रेल पर यात्रा करने वाले लाखों भारतीय, भिलाई में बनी रेलपांतों पर सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं। राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की रक्षा में तैनात युद्धपोतों के निर्माण से लेकर राष्ट्र के अधोसंरचना विकास की परियोजनाओं हेतु भिलाई ने श्रेष्ठ इस्पात की आपूर्ति को सुनिश्चित किया है।
बीएसपी शिक्षा विभाग के 13 स्कूलों ने स्वतंत्रता के विभिन्न आयामों व इतिहास को प्रदर्शित करने वाले जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित उच्च अधिकारीगण तथा दर्शकों ने इन झांकियों की दिल खोलकर प्रशंसा की। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा उपस्थित कार्यपालक निदेशकगण व गणमान्य अतिथियों ने सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री एस के बाजपेयी को प्रेसीडेंट मेडल फाॅर मेरीटोरियस सर्विस प्रदान किये जाने एवं संयंत्रकर्मी श्रीमती सविता धापवाल को फिट@50+ महिला ट्रांस हिमालयन अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए विशेष तौर पर बधाई दी गई।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सालय सेक्टर-9 में भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने वृक्षारोपण भी किया। साथ ही कोविड के दौरान सेवा देने वाले चिकित्सकों तथा पैरा-मेडिकल स्टाफ व अन्य कार्मिकों का सम्मान भी किया गया।
इस अवसर पर आईएसपी के संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री ए के सिंह सहित बीएसपी के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान), श्री तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डी एन करन तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ एम रविन्द्रनाथ विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस समारोह में विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष तथा अन्य उच्च अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में कार्मिकगण शामिल हुए।
इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक व प्रशासन) श्री के के सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा रिफेक्ट्री स्टोर में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के भट्टा ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा, सी.ई.जेड काॅम्पलेक्स में कार्यपालक निदेशक (माइन्स) श्री तपन सूत्रधार द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय द्वारा तथा नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) श्री एम एम गद्रे द्वारा तथा खेल विभाग, सेक्टर-4 में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डी एन करन ने ध्वजारोहण सम्पन्न किया गया। साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभाग प्रमुखों द्वारा तथा इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा भिलाई टाउनशिप के चौक-चौराहों को तिरंगे के कपड़े तथा तिरंगे के आकर्षक लाइटिंग से बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया था। बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप में तिरंगा अभियान को सफल बनाने तथा लोगों में राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए होर्डिग्स, बैनर्स, पोल बोर्डस् तथा देशभक्ति गीतों से सुसज्जित साउंड सिस्टम लगाए गए थे।
इसके साथ-साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए इस्पात भवन व कलामंदिर में आकर्षक सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई थी। जहां लोगों ने बढ़-चढ़कर तिरंगे के साथ सेल्फी ली। स्वतंत्रता दिवस पर सेल्फी प्वाइंट लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना रहा।