Home दुर्ग/भिलाई अधिकारों के साथ नैतिक दायित्वों का पालन जरूरी – श्रीमती पूजा पिल्लै

अधिकारों के साथ नैतिक दायित्वों का पालन जरूरी – श्रीमती पूजा पिल्लै

by Surendra Tripathi

भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री पार्क नेहरू नगर पूर्व पार्क में मुस्कुराते रहो योग ग्रुप के व्दारा स्वतंत्रता  दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा पिल्लै जोन कमिश्नर नगर पालिक निगम भिलाई थी विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति अजीत सिंह एवंश्री प्रमोद श्रीवास्तव थे, अध्यक्षता स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के व्दारा ध्वजारोहण एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत भाषण में नरेन्द्र श्रीवास्तव ने मुस्कुराते रहो योग ग्रुप की भूरि भूरि प्रशंसा की।योग प्रशिक्षक  शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने गु्रप की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ठ अतिथि धर्मेन्द्र मिश्रा ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छता पर विशेष बल दिया तथा नगर पालिक निगम व्दारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा पिल्लै ने शहीदों को नमन करते हुए नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ नैतिक दायित्वों के पालन पर विशेष बल दिया। उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि  महिलाओं एवं लड़कियों को स्वस्थ,आत्मनिर्भर   माता, बहन, पत्नी, और बेटी के कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्वयं पर भी ध्यान देना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन  श्रीकांत श्रीवास्तव ने किया एवं आभार बी एल असाठी ने दिया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सत्येश शर्मा रिदिमा चन्द्राकर,   हर्षिता खण्डेलवाल, विनय चंद्राकर,  जी व्हीआर राजा,देवब्रत देवांगन,श्रीमती मधु गोयल, श्रीमती वैशाली अग्रवाल, डाक्टर अरुन्धति खण्डेलवाल,  लीना चंद्राकर, श्रीमती मनीषा यादव, श्रीमती चित्रलेखा जोशी, श्रीमती रेणु शर्मा, श्रीमती रीना सिंह, श्रीमती मन्जु असाठी, एवं लड़कियों में राशि परेता, तान्या सिंह,मोहिनी असाठी, मयूरी असाठी, मान्या सिंह पी के रे, ने अपनी सहभागिता दी। धर्मेन्द्र मिश्रा, अजीत सिंह, विनय चन्द्राकार, निरंजन असाठी, संजय गोप का सहयोग प्रशंसनीय रहा ।

Share with your Friends

Related Posts