103
भारत में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. देश के कुछ हिस्सों में मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स की रोकथाम को लेकर टीका विकास और जांच किट बनाने को लेकर टेंडर निकाला है. सरकार ने संयुक्त सहयोग के लिए अनुभवी टीका निर्माताओं, फार्मा कंपनियों, अनुसंधान और विकास संस्थानों तथा इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) किट निर्माताओं से रुचि पत्र (ईओआई) भी आमंत्रित किया है. यह खबर भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आने के बीच आई है.